लखनऊ। अवैध तरीके से देशी शराब की बिक्री कर रहे सेल्समैन को नगराम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से देशी शराब की बोतलें बरामद की है। पुलिस ने सरकारी शराब के ठेके का लाइसेन्स निरस्त करने के लिए आलाधिकारियों को पत्र लिखा है।
थाना प्रभारी नगराम ने बताया कि गुरूवार की रात्रि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपित के घर ग्राम तमोरिया नगराम में छापेमारी की कार्रवाई की थी। पुलिस ने मौके से देशी शराब की बोतलें बरामद की है। शराब की अवैध रूप से बिक्री करने के आरोप में पुलिस ने रामकिशन बताया है।
नकली गुटखा बनाने के फैक्ट्री का पर्दाफाश, दो संचालक गिरफ्तार
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ग्राम कुहारा में लाइसेन्स धारक कुलदीप की देशी शराब के ठेके में सेल्समैन है। आरोपित शराब की बोतलें लाकर अपने घर से अवैध रूप से बिक्री करता था।
उन्होंने बताया कि शराब के ठेके का लाइसेन्स निरस्तीकरण के लिए उच्चाधिकारियों को अलग से प्रेषित की गई है।