कासगंज। इंस्पेक्टर की पत्नी की मौत के बाद पीड़ित मां की ओर से दी गई तहरीर पर दहेज हत्या का मामला पंजीकृत हुआ। पुलिस ने सक्रियता दिखाई और आरोपित इंस्पेक्टर को देर रात हिरासत (Arrested) में ले लिया। पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
मंगलवार देर रात थाना सिकंदरपुर वैश्य में तैनात इंस्पेक्टर विवेक कुमार गुप्ता की पत्नी आरती उर्फ दीप्ति ने तमंचे से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। इस मामले में पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी बीवीजीटीएस मूर्ति सहित क्षेत्र के डीआईजी दीपक कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
दोपहर को मायके पक्ष के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे। पीड़ित मां शशि प्रभा पोरवाल की ओर से तहरीर दी गई। जिसमें इंस्पेक्टर के द्वारा तमंचे से गोली मारकर पत्नी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया। साथ ही अन्य परिजनों पर दहेज उत्पीड़न का भी मामला दर्ज कराया।
देर शाम हुए घटनाक्रम में पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करने के बाद आरोपित इंस्पेक्टर को हिरासत में ले लिया है। एसपी ने बताया कि आरोपित इंस्पेक्टर से पूछताछ के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। मामले मैं कई पहलू सामने आए हैं। जिन पर पड़ताल जारी रहेगी।