लखनऊ। कृष्णानगर पुलिस ने लूट के आरोप में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।
थाना प्रभारी कृष्णानगर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपित की गिर तारी के लिए गीतापल्ली स्थित तुलसी पार्क के पास पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गया। पार्क के पास भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने लगा। इस पर पुलिस टीम ने आरोपित को दौड़ाकर दबोच लिया।
सर्राफ कारोबारी की गोली मारकर हत्या, लाखों के जेवरात व नकदी लूटकर बदमाश फरार
पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम पूरबनैन परसदेपुर रायबरेली निवासी रितिक विश्वकर्मा बताया है। थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपित हाल में काकोरी मोड नरौना पारा इलाके में रहता है। आरोपित के खिलाफ कृष्णानगर में लूट का मुकदमा पंजिकृत है। आरोपित पुलिस को चकमा देकर कई दिनों से फरार चल रहा था।