उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर शहर कोतवाली इलाके से पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 किलोग्राम अफीम और दो लाख 37 हजार 470 रूपये की नगद आदि बरामद की, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इसकी कीमत करीब 11 करोड़ रुपये आंकी गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शाहजहांपुर नगर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से कांट रोड बरेली के पास चेकिंग के दौरान कार सवार तीन तस्करों शाहजहांपुर निवासी मो0असद के अलावा कैथल हरियाणा निवासी सोनू और तरसेम कुमार को गिरफ्तार किया।
पीपल की पूजा करने को लेकर आपस में भिड़ी महिलाएं
कार की तलाशी के दौरान करीब 11 करोड़ रूपये की 11 किलोग्राम फाईन क्वालिटी की अफीम, 02 लाख 37 हजार 470 रूपये नगद, 05 मोबाइल फोन, 18 क्रेडिट व डेविट कार्ड के अलावा एक लक्जरी कार बरामद की।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों को आज अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस इनके अन्य साथियों के बारे में पता लगा रही है।