Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रतिबंधित सामग्री समेत तीन तस्कर पुलिस ने किए गिरफ्तार

arrested

प्रसपा नेता गिरफ्तार

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में राजियासर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पोस्त की तस्करी करते पिता-पुत्र सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी विक्रम तिवारी ने बताया कि आज सुबह थाने के नजदीक ही नेशनल हाईवे 62 पर एक कार में बीकानेर की ओर से आ रहे इन तीन लोगों को काबू किया गया।

आम बजट से पहले घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट, 589 अंक लुढ़का

तलाशी लेने पर कार में 51 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। पकड़े गए व्यक्तियों में रणजीतसिंह मजहबी सिख और उसका पिता कश्मीरसिंह निवासी मलोट गांव तथा तारासिंह निवासी मन्नीवाला फतेहपुर थाना लंबी जिला मुक्तसर (पंजाब) शामिल हैं। पूछताछ करने पर तीनों ने बताया कि वे जोधपुर जिले में बाप कस्बे में राजन बिश्नोई से यह पोस्ट खरीद कर वापस पंजाब जा रहे थे।

Exit mobile version