उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र से पुलिस ने पचास लाख रुपये की हेरोइन के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
पुलिस ने शुक्रवार की सुबह हेरोइन के साथ मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के सरसो ग्राम निवासी नीरज कुमार सिंह और महेश बिंद तथा सोनभद्र जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के रायपुर कोटवा निवासी रवि सोनकर को गिरफ्तार किया है।
सारा अली खान ने कहा- मेरी औकात नहीं मैं आनंद एल राय और रोहित शेट्टी को चुनूंगी
सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने पत्रकारों को बताया कि शुक्रवार को प्रात: 7.10 बजे पुलिस की स्वैट, एसओजी और सर्विलांस टीम तथा चोपन थाना की पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चोपन रेणुकूट मार्ग पर बग्घा नाला के पास तीन लोगों को पकड़ कर उनकी जामा तलाशी की।
तलाशी के दौरान उनके पास से 500 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी जिसकी कीमत पचास लाख रुपये आंकी गयी है ।