स्वाट टीम एवं थाना मक्खनपुर पुलिस ने सोमवार को अभियान चक्रव्यूह के तहत कार्यवाही करते हुये दो चरस तस्करों को भारी मात्रा में अवैध चरस सहित गिरफ्तार किया है।
थाना मक्खनपुर प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे तभी उन्हें सूचना मिली कि विल्टीगढ़ गांव की तरफ से अपाचे मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति आ रहे हैं, जिनके पास चरस है।
इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद राजवीर सिंह व स्वाट टीम के प्रभारी अनिल कुमार भी मौके पर आ गये। पुलिस टीम बिल्टीगढ़ पुल के नीचे खड़ी थी, तभी एक अपाचे मोटर साईकिल पर दो-व्यक्ति आते दिखायी दिये। पुलिस ने जब उन्हें रोककर उनकी तलाशी ली तो अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र सुखवीर सिंह निवासी नईबस्ती नवादा मक्खनपुर के कब्जे से 1 किलो 80 ग्राम व अभियुक्त चन्द्रपाल पुत्र नाथूराम निवासी मौहम्मदपुर नवादा मक्खनपुर के कब्जे से 1 किलो 150 ग्राम चरस बरामद हुयी।
जितना कड़वा होता है खाने में उससे कही ज्यादा असरदार होता है स्वास्थ्य के लिए, जानिए क्या
पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग चरस की ब्रिकी करके पैसा कमाते हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेजा है। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है।