उत्तर प्रदेश की रायबरेली जेल से फरार हुए 10-10 हज़ार के इनामी दोनो विचाराधीन कैदियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्लोक कुमार ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों बंदी 15 सितम्बर को जिला कारागार की कोरेन्टीन बैरक के शौचालय की दीवार से ईंट निकालकर फरार हो गये थे।
यूपी में कोरोना के 24 घंटों में 6337 नये मामले, 2.58 लाख लोग रोगमुक्त
उन्होंने बताया कि 10-10 हज़ार के इनामी दोनों बंदियों रंजीत सिंह और शारदा प्रसाद को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई थी। पुलिस ने रंजीत को कल सलोन इलाके गौव्वा बाज़ार से और शारदा को आज शिवगढ़ इलाके के बहादुर पुर के पास नहर पुलिया से गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि शारदा प्रसाद चोरी की साइकिल पर से भागते हुए पकड़ा गया । इनके विरुद्ध पहले ही जेल से फरार होने की वजह से मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। आज भी चोरी की साइकिल का भी मुकदमा उसके विरुद्ध दर्ज किया गया है।
सीएम योगी ने 87 लाख गरीबों के खाते में ट्रांसफर की 1311 करोड़ रुपए पेंशन
रंजीत जिला कारागार में बलात्कार के अपराध में पास्को में निरुद्ध था। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।