हाथरस। सादाबाद थाना पुलिस ने सूमरा के पास 22 अगस्त को महिला से हुई लूट का खुलासा बुधवार को कर दिया है। गिरफ्तार (Arrested) दो लुटेरों के पास से पुलिस को 17,350 रुपये की नगदी, लूट में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल, दो अवैध तमंचा मय कारतूस और अन्य चीजें मिली है।
एसपी देवेश कुमार पांडेय ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार (Arrested) आरोपियों ने अपना नाम सादाबाद के बनगढ़ निवासी लकी व विवेक बताया है। वह लोग किसी काम का बहाना बनाकर बैंक में जाते थे फिर ऐसे वृद्ध लोगों को चिन्हित करते थे जो बैंक में अकेले पैसा निकालने आया हो। जब ये लोग पैसे लेकर बैंक से जाते थे तो रास्ते में सुनसान जगह पर पैसे लूट लेते थे। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
इन्ही लोगों ने 22 अगस्त को बाबूलाल की पत्नी विमलेश को निशाना बनाया जब वह स्टेट बैंक बिसावर से पैसे निकालकर अकेले पैदल अपने गांव वापस जा रही थी। इस संबंध में विमलेश की तहरीर के आधार पर थाना सादाबाद में लूट का मुकदमा दर्ज हुआ था। लूट के खुलासे को लेकर सीओ सादाबाद ब्रह्म सिंह के नेतृत्व में टीम लगी थी।