Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुख्यात लूटेरा हरिबंश की 19 लाख की संपत्ति को पुलिस ने किया कुर्क

Lootera Haribansh

Lootera Haribansh

गिरोह बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले शतिर लूटेरे हरिबंश यादव की 19 लाख रुपये की संपत्ति सलेमपुर पुलिस ने शुक्रवार को कुर्क कर दिया। पुलिस ने अभियुक्त की संपत्ति में भवन का कस्टोडियन तहसीलदार सलेमपुर और स्कूटी का कस्टोडियन प्रभारी निरीक्षक सलेमपुर के अधीन सुपुर्द कर दिया।

जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को सलेमपुर के सीओ कपिल मुनि सिंह एसडीएम ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम दोपहर बाद धरमपुर पहुंची। जहां पुलिस ने बदमाश के घर की कुर्की किया।

सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नम्बर तीन भठवा धरमपुर निवासी हरिबंश यादव पुत्र गोरख यादव शातिर लुटेरा है। गिरोह बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। उसके विरूद्ध लूट, डकैती, मादक पदार्थ तस्करी, अवैध शस्त्र की तस्करी समेत अन्य 45 मामलों में मुकदमा दर्ज है।

भीड़ ने लाठी-डंडों से पीट कर दरोगा व तीन सिपाहियों को किया घायल, जानें पूरा मामला

अवैध तरीके से कमाये गए धन से गाटा संख्या 111 आबादी वर्ग 6(2) के खाते में दर्ज भूमि 2054 वर्ग फूट में अपना मकान बनवाया है। बाजार में कीमत लगभग 18 लाख 70 हजार रुपये है। अभियुक्त को सलेमपुर पुलिस ने कुछ माह पूर्व ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने इसकी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को भेजा था, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने लूटेरे की संपत्ति को कुर्क करने के लिए जिलाधिकारी से पत्राचार किया।

शातिर लूटेरे हरिबंश पर सलेमपुर कोतवाली में 18 मुकदमा, भाटपाररानी थाना में 10, लार थाना में 6 मुकदमा, बरहज थाना में 3, भटनी थाना में 2 और सदर कोतवाली में 1 मुकदमा दर्ज है। इसके साथ ही पड़ोसी जनपद कुशीनगर के कसया थाना में 3 और पड़ोसी प्रदेश बिहार के गोपालगंज के विजयीपुर थाना में दो मुकदमा दर्ज है। हरिबंश यादव पर कुशीनगर के कसया में एनएसए के तहत कार्रवाई की गई थी।

Exit mobile version