उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के स्याना कस्बे में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस पर हस्तक्षेप करने पर आरोपियों ने हमला कर दिया ,जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बृहस्पतिवार देर रात कस्बा स्याना के मोहल्ला किरन टॉकीज वाली गली में कुरैशी समाज के दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उस दौरान दोनों पक्ष एक दूसरे पर पथराव कर रहे थे।
पुलिस और शराब तस्करों के गठजोड़ का खुलासा, सिपाही सहित चार गिरफ्तार
उसी बीच कपिल नामक पुलिसकर्मी घायल हो गया। घायल सिपाही का नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया। जिसके बाद दोनों पक्ष के अराेपी फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में 12 नामजद समेत 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस उनके घरों पर दबिश दी , लेकिन दोनों पक्ष के लोग फरार हैं।