लखनऊ। राजधानी की वजीरगंज और बाजारखाला पुलिस ने जुआरियों को रंगे हांथों गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने सैकड़ों रुपये नगद और ताश के पत्ते बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी वजीरगंज ने बताया कि बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपितों की गिर तारी के लिए सार्वजनिक स्थान गोलागंज नाले के किनारे छापेमारी की कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने हरिजन बस्ती गोलागंज निवासी बादल, सोमनाथ और कैसरबाग घोसियाना पीरजलील निवासी रवि यादव को दबोच लिया।
बंदिशों के बीच साल 2021 का स्वागत, देश के कई हिस्सों में रात्रि कर्फ्यू
पुलिस ने आरोपितों के कब्जे और मालफड़ से सैकड़ों रुपये नगद बरामद किए हैं। वहीं बाजारखाला पुलिस ने बुधवार को सार्वजनिक स्थल प्रकाशपुरम पार्क कूड़ा घर से छापेमारी कर तकियातांस शाहजफद कंट्रोल खदरा हसनगंज निवासी शरीफ खान को गिर तार किया है। आरोपित के कब्जे से हजारों रुपये नगद और ताश के पत्ते बरामद किए हैं।
दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल रवाना किया है।