पशु तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों पर लार पुलिस ने गैंगेस्टर कार्रवाई किया था। गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहे थे। चारों पर 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने सोमवार को तारा कुंडल गांव के समीप से चारों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।
लार पुलिस ने 6 दिसम्बर 2018 को 21 पशुओं के साथ चालक समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने गिरफ्तार सभी का चालान कर दिया था। जांच में गाड़ी का चालक पशुओं की बुक कर ले जाने की बात सामने आई। गिरफ्तार चारों अभियुक्तों ने न्यायालय से जमानत पर छूट गए।
लार पुलिस ने चारों अभियुक्तों के विरुद्ध 2020 में गैंगेस्टर की कार्रवाई किया। गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज करने के बाद भी पुलिस चारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी।
पुलिस अधीक्षक ने गैंग के चारों सदस्यों पर 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। इसके बाद लार पुलिस चारों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के छापेमारी करने लगी।
थानेदार प्रदीप शर्मा को सोमवार को सूचना मिली कि लार रोड रेलवे स्टेशन पर चार तस्कर ट्रेन से उतरे हैं। चारों बिहार जाने के फिराक में हैं। थानेदार ने ताराकुंडावल गांव के समीप घेराबंदी कर चारों तस्करों के गिरोह के सदस्यों को दबोच लिया।
पुलिस की पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम मोनू यादव पुत्र विजय कुमार यादव, प्रेमनाथ यादव पुत्र विजयी यादव निवासीगण अहिरौली थाना गोला जिला गोरखपुर, अम्बिका यादव पुत्र गुलाब यादव और सत्यनारायण यादव पुत्र फूलचन्द यादव निवासीगण रतनपुर थाना गोला जिला गोरखपुर बताया।थानेदार ने बताया कि चारों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई कर न्यायालय भेजा जा रहा है।