लखनऊ। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने एक अभियुक्त के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है। आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में राजधानी के कई थानों में अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
पीआरओ पुलिस ने बताया कि गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहर पुलिस कमिश्नर ने बाजारखाला ऐशबाग इलाके में रहने वाले आरोपित के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि बाजारखाला ऐशबाग निवासी राजकुमार उर्फ बाबू छपरी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
घरेलू विवाद के चलते पति की हत्या करने के बाद महिला ने खुद को भी मारी गोली
पीआरओ पुलिस ने बताया कि आरोपित इकरार के खिलाफ बाजारखाला थाने में कई मुकदमें दर्ज है। आरोपित में लूट जैसे जघन्य अपराधों की रिपोर्ट दर्ज है। पुलिस कमिश्नर ने अभियुक्त का अपराधिक इतिहास देखते हुए उनके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है।
आरोपित आगामी 6 माह तक लखनऊ के अन्दर प्रवेश नहीं कर सकते हैं। 6 माह के भीतर राजधानी में दिखाई पडऩे पर आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जायेगी।