मथुरा। महावन थाना इलाके में बुधवार की आधी रात पुलिस ने मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। इनमें एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक देहात त्रिगुन बिसेन ने गुरुवार को बताया कि थाना प्रभारी महावन ललित शर्मा पुलिस टीम के साथ बुधवार की देर रात को मनोहरपुर से जगदीशपुर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान दो मोटर साइकिल पर सवार तीन बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे पुलिस ने जब उन्हें रुकने की बजाए फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने जवाब में गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने इस दौरान तीन बदमाशों को धर दबोचा। जबकि इनका साथी भागने में सफल रहा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाशों की पहचान गोण्डा जनपद के निवासी मिथुन, आनंद कुमार और गिरधारी के रूप में हुई है। गोली से घायल मिथुन को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल, दो तमंचे बरामद हुए है। अभियुक्त चोरी, लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। इनके खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।