करनाल। हरियाणा पुलिस ने रविवार को करनाल जिले में प्रदर्शनकारी किसानों पर लाठी चार्ज किया है। बता दें कि करनाल जिले के कैमला गांव में बीजेपी ने किसान संवाद कार्यक्रम आयोजित किया था।
किसानों ने अचानक वहां पहुंचकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया और वहां खूब हंगामा किया। जिसे देख आयोजकों ने भी वहां से भागना उचित समझा। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात टीम ने हालातों की समीक्षा करने के बाद सीएम के इस कार्यक्रम को रद्द करने की सलाह दी। जिसके बाद सीएम मौके पर नहीं आए और कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।
इस कार्यक्रम में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर किसानों के बातचीत करने वाले थे। यहां वह नए कृषि कानूनों का फायदा समझाने वाले थे, लेकिन तभी वहां पर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे सैकड़ों किसान पहुंच गए। इस किसानों ने मुख्यमंत्री को काले झंड़े दिखाए और नारेबाजी।
मुख्यमत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों और स्थानीय पुलिस ने किसानों को समझा-बुझाकर उन्हें तितर बितर करना चाहा, लेकिन किसान नहीं माने। इसके बाद स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया और आंसू के गोले दागे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों पर पानी की बौछारें छोड़ी है। मौके पर खूब हंगामा हुआ है और वहां पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
BSEB आज जारी करेगा 10वीं कक्षा का एड्मिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
इस घटना की वे वीडियो में सैकड़ों किसान खेतों में भागते हुए दिख रहे हैं। पुलिस इन किसानों पर लाठियां बरसा रही है। कई किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं। किसानों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें छोड़ी है। घटना के बाद किसान फिलहाल आस-पास के गांवों में चले गए हैं। यहां पर अब बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
हेलीपैड पर कब्जा, सीएम के स्टेज पर तोड़फोड़
इस बीच करनाल मुख्यमंत्री सीएम के के लिए बनाए गए स्टेज पर किसानों ने की तोड़फोड़ की है। प्रदर्शनकारी किसानों ने कुर्सियां टेबल तोड़ डाली है। मुख्यमंत्री के हेलीपैड पर भी किसान इकट्ठा हो गए हैं। अभी तक मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर यहां लैंड नहीं कर पाया है।
इस घटना पर कांग्रेस ने सीएम खट्टर पर हमला किया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार किसान महापंचायत का ढोंग बंद करें। सुरजेवालाने ट्वीट किया कि मनोहर लाल खट्टर, करनाल के कैमला गांव में किसान महापंचायत का ढोंग बंद कीजिए। अन्नदाताओं की संवेदनाओं एवं भावनाओं से खिलवाड़ करके कानून व्यवस्था बिगाड़ने की साजिश बंद करिए। संवाद ही करना है तो पिछले 46 दिनों से सीमाओं पर धरना दे रहे अन्नदाता से कीजिए।
आज जवान बनाम किसान होते होते बचा: कांग्रेस
सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर साहेब की तमाम कोशिशों के बावजूद कैमला में हालात ‘जवान बनाम किसान’ होने से बच गए। उन्होंने कहा कि इतिहास में पहला मौका है जब दूसरे कार्यकाल के सवा साल के भीतर सीएम का अपने निर्वाचन वाले जिले में इतना जोरदार विरोध हुआ है। सुरजेवाला ने कहा कि जागने का समय है। आप लोग जन भावनाओं को समझें।