Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अपहृत बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद किया, तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार

Kidnapping

Kidnapping of son of former DGP SVM Tripathi's sister

रामपुर कारखाना थाना पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों द्वारा अपहृत किए गए सात साल के बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा है। इनमें से एक अभियुक्त बच्चे का चचेरा भाई है।

बुधवार को पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने बताया कि लगभग 24 घंटे के भीतर ही अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद किया है। इस दौरान तीन अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी भी हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों में रामपुर के बभनौली निवासी नागेन्द्र प्रजापति, पिंटू यादव और शैलेश प्रजापति है। पिंटू यादव, बच्चे का चचेरा भाई है। उसने ही भाई के अपहरण की योजना बनाकर परिवार से दस लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।

गन्ने के खेत में बैठे थे अभियुक्त

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सात साल के बच्चे को सकुशल बरामद करने के लिए कई टीमों को लगाया था। इस बीच पुलिस टीम ने नागेन्द्र को पटनवा पुल के पास से गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर गन्ने के खेत में अपहृत बच्चे को लेकर छिपे दोनों अपहरणकर्ताओं को घेराबंदी कर दबोच लिया गया।

पड़ोस की बारात देखने गया था मासूम

एसपी ने बताया कि थाना रामपुर कारखाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बीबीचक निवासी जय प्रकाश यादव विवेक उर्फ भोला यादव (07) 13 दिसम्बर शाम पड़ोस में बारात देखने गया था, जिसके बाद से वह लापता चल रहा था। बेटे का कहीं पता न चलने पर 14 दिसम्बर परिजनों ने थाने में तहरीर दी। इसके बाद जब अपहरणकर्ताओं को फिरौती को लेकर फोन आया तो परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में गठित पुलिस ने अपना काम शुरु कर दिया। बच्चे को सकुशल बरामद कर सभी अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

15 हजार के ईनाम की घोषणा

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बच्चे काे सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र ने प्रशस्ति पत्र व 15 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। इस टीम का नेतृत्व कर रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी को प्रशस्ति देकर सम्मानित किया जायेगा।

Exit mobile version