लखनऊ। पारा पुलिस ने महज 10 घण्टों में घर से लापता हुई नाबालिक किशोरी और 7 वर्षीय किशोर को सकुशल बरामद किया है। किशोरी के भाई ने मंगलवार को देर रात मुकदमा दर्ज कराया था।
थाना प्रभारी ने बताया कि काशीराम कालोनी हंसखेड़ा निवासी विनोद कुमार की 14 वर्षीय बहन और 7 वर्षीय पुत्र संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। विनोद ने पारा थाने पर देर रात 1 बजे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। किशोरी व किशोर की तलाश में पुलिस टीमें जुट गई थी।
मादक पदार्थ कारोबारी धारा गया, भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद
पुलिस टीमों ने रेलवे और बस स्टेशन समेत तमाम संभावित क्षेत्रों में खोजबीन की थी। बुधवार सुबह तकरीबन 10 बजे किशोरी मानक नगर लंगडा फाटक के पास सड़क पार करते हुए नजर आई थी। पुलिस कर्मियों ने किशोरी और किशोर सकुशल बरामद कर पीडि़त को सूचना दी थी।
कागजी कार्रवाई कर पुलिस ने बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।