जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली थाना अंतर्गत पुलिस सर्विलांस व स्वाट की संयुक्त टीम ने 11 जनवरी को लूटी हुई ट्रक को बरामद किया है।
बुधवार शाम मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मड़ियाहूं थाना अंतर्गत 11 जनवरी को कोई ट्रक लूट कांड में पीड़ित रामकेश चौहान पुत्र स्व. बादशाह चौहान निवासी ग्राम रमईपट्टी पक्का पोखरा, थाना कोताली शहर मिर्जापुर द्वारा मडियाहू थाने पर सूचना दिया गया कि बसुही पुलिया पर ट्रक को चार अज्ञात बदमाशों द्वारा ड्राइवर को रोक कर ट्रक में चढ़ गये व डरा- धमकाकर ट्रक मोड़कर लेकर चालक व खलासी को गौराबादशाहपुर थाने से पहले उताकर रात्रि करीब 03.30 बजे ट्रक लेकर भाग गये उक्त सूचना पर थाना मड़ियाहूँ पुलिस द्वारा चार अज्ञात व्यक्ति के नाम मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
जिसकी विवेचना प्र0नि0 मड़ियाहूं अशेषनाथ सिंह द्वारा की जा रही थी। इस दौरान विवेचना स्वाट टीम व सर्विंलांस टीम एवं थाना मड़ियाहूं की गठित टीम द्वारा लूटी गयी ट्रक को बुधवार को बरामद कर लिया गया है।
इस कांड में 6 अभियुक्तगण को बसुही पुलिया के पास पुलिस मुठभेड़ में मौके पर गिरफ्तार किया गया था व 2 अभियुक्तगण फरार हो गये। इस दौरान पुलिस मुठभेड़ एक अभियुक्त गुफरान को गोली लगी जिसे इलाज हेतु सीएचसी मड़ियाहूं भेजा गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार व ट्रक ड्राइवर का लूटा गया मोबाइल एवं दो अदद 315 बोर तमंचा, 01 अदद देशी तमंचा 312 बोर, दो अदद कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 312 बोर बरामद किया गया था।