लखनऊ। काकोरी पुलिस ने चोरी के आरोप में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से मोबाइल फोन, सीसीटीवी कैमरा व घरेलू सामान बरामद किया है। पुलिस का दावा है कि बरामद हुआ सामान चोरी का है।
थाना प्रभारी काकोरी ने बताया कि बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने हरदोई रोड से कस्बा के किनारे पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गया।
दलित अपहृत किशोरी के साथ दुष्कर्म की पुष्टि, आरोपियों की धाराएं बढ़ी
इलाके में भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने लगा। इस पर पुलिस टीम ने आरोपित को दौड़ाकर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम हाताहजरत साहब मो. काकोरी निवासी छोटू प्रजापति बताया है। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने मोबाइल फोन, सीसीटीव कैमरा व घरेलू सामान बरामद किया है।
पुलिस का दावा है कि बरामद हुआ सामान चोरी का है। आरोपित उक्त सामान बेचने के प्रयास में था।