Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस ने जलती चिता से निकली युवक की लाश, हत्या की आशंका

half burried dead body

half burried dead body

उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल क्षेत्र में जहर देकर हत्या किए जाने के शक में पुलिस ने करीब 70 प्रतिशत जले शव को चिता से निकलवाया।

पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुडवा गांव निवासी कृष्ण चन्द्र का पुत्र अमरनाथ अपनी सौतेली मां के साथ रहता था। शनिवार को किसी बात को लेकर मां-बेटे मे अनबन हो गई और युवक ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख व जहरीला पर्दाथ खाने की आशंका जताते हुए युवक को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

मुठभेड़ में सुपारी किलर समेत तीन बदमाश गिरफ्तार, एक फरार

उन्होंने बताया कि परिजन इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचे तो चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया था। रविवार सुबह इलाज के दौरान युवक की मृत्यु हो गई। परिजन दाह संस्कार के लिए शव को लेकर गए और उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा था।

इस बीच गोरखपुर के कैम्पियरगंज क्षेत्र निवासी मृत युवक के मामा धर्मराज ने मेंहदावल पुलिस को जहर देने की आशंका जताते हुए सूचना दी। जब तक पुलिस दाह संस्कार स्थल पर पहुंची लगभग शव 70 प्रतिशत तक जल चुका था।

पुलिस एंकाउंटर में 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश समेत 7 लुटेरे पहुंचे अस्पताल

पुलिस ने दाह संस्कार से शव को जली हालत में अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जायेगी। इस मामले में पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

Exit mobile version