उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के रामपुर बरकोनिया क्षेत्र में शराब बनाने वालों को पकड़ने गये पुलिस दल पर हमला करने के आरोप एक महिला समेत चार आरोपियों को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धर्मदासपुर गांव में मारपीट की सूचना पर रामपुर बरकोनिया थाना प्रभारी बीरेंद्र कुमार वर्मा झगड़ निपटारा कर वापस लौट रहे थे।
नीतीश कुमार का सातवीं बार राजतिलक, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
उसी दौरान सूचना मिली कि गांव में ही जमुना धांगर के घर अवैध रुप से शराब बनाई जा रही है। पुलिस गांव में पहुंची और उन लोगों को पकड़ने के लिए घर में घुसी तो उनन लोगों ने थानाध्यक्ष समेत सभी को कमरे में बंद कर लिया और हाथापाई करने लगे।
उन्होंने बताया कि मौका पाकर थानाध्यक्ष श्री वर्मा ने इसकी सूचना सीओ अभिनव यादव को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ ने सभी पुलिसकर्मियों को मुक्त कराकर आरोपी जमुना धांगर, रामनगीना धांगर, रामनरेश व कुंती को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चाकू, कुल्हाड़ी, एक तमंचा, कारतूस व 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की।
झारखंड: महामारी के चलते सार्वजनिक जगह पर छठ पूजा मनाने की मनाही
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में में पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों को भेज दिया।