Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिश्वत लेते दरोगा रंग हाथों गिरफ्तार, कोर्ट में बयान के लिए रेप पीड़िता से की थी मांग

उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में एक दारोगा ने वर्दी को शर्मसार कर दिया। दरोगा ने दहेज और रेप पीड़ित पक्ष के लोगों से ही अदालत में बयान दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर डाली। इस सब का नतीजा यह हुआ की एंटी करप्शन की टीम ने दारोगा को रंगे हाथ पकड़ कर अपने शिकंजे में दबोच लिया है।

शिकायतकर्ता मोहम्मद रशीद ने अपनी बहन नसीम जहां का मुकदमा थाना स्वार में दहेज कानून एक्ट की धारा 376डी, 377, 313, 498ए, आईपीसी 3/4 के तहत लिखवाया था। मामले में दारोगा सुकेंद्र कुमार इसकी तफ्तीश कर रहे थे। तफ्तीश में कोर्ट में नसीम जहां के बयान कराने थे। तो उसका  बयान कराने के लिए दारोगा कुमार ने पैसों की डिमांड कर डाली।

यहां लड़की के भाई से 20 हजार रुपये पर बात हुई थी। एंटी करप्शन निरीक्षक अंजू भदौरिया ने बताया कि यहां 20 हजार रुपये लेते हुए हमने दारोगा को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद उसे थाना सिविल लाइंस लेकर आए क्योंकि स्वार में जहां हमने पकड़ा था वहां बहुत ज्यादा भीड़ भाड़ वाली मार्केट थी और सुरक्षा व्यवस्था नहीं हो सकती थी। यहां शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना थी जिसके चलते हम उसे थाना सिविल लाइन लेकर आए।

नए वेरिएंट ‘ओमिक्रोन’ का दिखा असर, इस वर्ल्ड कप को किया गया स्थगित

एंटी करप्शन निरीक्षक अंजू भदौरिया ने कहा कि मामले में लीगल कार्रवाई की जा रही है। इन पर लड़की के बयान कराने को लेकर 20 हजार रुपे रिश्वत मांगने का आरोप था। एक ही  शिकायत थी उसी को हमने ट्रैप किया है।

Exit mobile version