फिरोजाबाद। आगरा में भर्ती बीमारी पत्नी को देखने जा रहे पुलिसकर्मी की रविवार को सड़क हादसे ( road accident) में मौत हो गयी। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लायी है।
जनपद झांसी के थाना एराज क्षेत्र के गांव लभेड़ा निवासी सियाराम (50) पुत्र नवल किशोर पुलिस विभाग में कार्यरत थे। उनकी वर्तमान में जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली में तैनाती थी।
पुलिसकर्मी सियाराम की पत्नी की तबियत खराब होने के कारण उनका आगरा में किसी अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया जाता है कि सियाराम अपनी पत्नी को देखने रविवार को मोटर साइकिल पर सवार होकर आगरा जा रहे थे तभी थाना टूण्डला क्षेत्र अन्तर्गत हाइवे पर एक रिसोर्ट के सामने किसी अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी।
भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, तीन घायल
हादसे ( road accident) में पुलिसकर्मी की मौत हो गयी। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लायी है।