लखनऊ। प्रदेश में 80 साल या इससे अधिक के उम्र के मतदाताओं को विशेष सुविधाएं दी जाएगी। पहले चरण में जिन जिलों में चुनाव होने हैं वहां पर पोलिंग टीम के कर्मचारियों की टीम उनके घरों पर दस्तक देगी। इस बार बुजुर्गों के घर जाकर बैलेट पेपर से मतदान कराया जाएगा।
यूपी में विधानसभा चुनाव का पहला चरण दस फरवरी को है ऐसे में चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा बुजुर्गों से घर घर जाकर बैलेट पेपर से मतदान कराएगी। ये प्रक्रिया पहले फेज में मतदान वाले जिलों में 03 फरवरी से शुरू हो जाएगी।
बता दें कि डिफेंस सर्विस व चुनाव में ड्यूटी कर रहे मतदाता पहले से ही बैलेट पेपर से मतदान करते रहे हैं इस बार संक्रमण के चलते 80 साल से अधिक की आयु वाले लोगों को, कोरोना संक्रमितों व संभावित मरीजों को पहली बार ऐसे मतदान करने का मौका मिल रहा है।
पारदर्शिता के लिए विडियो बनाए जाएंगे। नोएडा में तीन चार फरवरी को पोलिंग टीम के कर्मचारी इन बुजुर्गों के घर जाएंगी। 80 साल और इससे अधिक उम्र वाले लोगों का बैलेट पेपर से घर बैठे मतदान होना है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को है।
सपा ने जारी की 12 प्रत्याशियों की लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट
पहले चरण में 58 सीटों पर मतदान होना है। अगर जिलेवार पहले चरण मतदान की बात करें तो शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ में बैलेट पेपर से मतदान करने वालों की सूची तैयार कर ली गई है।
नोएडा में 29 पोलिंग टीम को सौंपी गई जिम्मेदारी
गौतमबुद्धनगर में 29 पोलिंग टीम को बैलेट पेपर से मतदान करने की प्रक्रिया में लगाया गया है। जिन पोलिंग टीम को बैलेट पेपर से मतदान कराने की जिम्मेदारी सौपीं गई है वो टीमें 03 और 04 फरवरी को घर घर जाकर बुजुर्गों से मतदान कराएंगी।