नई दिल्ली| एक्ट्रेस पूनम पांडे पिछले कुछ दिनों से अपनी शादी और पति सैम बॉम्बे के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया है। हाल ही में पूनम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पति सैम बॉम्बे के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं।
रामविलस पासवान के अंतिम दर्शन, पीएम मोदी ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए पूनम ने कैप्शन में लिखा, ‘मिस्टर एंड मिसेज बॉम्बे।’ वीडियो में सैम पूनम से पूछते हैं कि तुम्हारा सिर इतना छोटा कैसे दिखता है, जिसपर पूनम उन्हें प्यार से जवाब देते हुए कहती हैं- क्योंकि तुम्हारा सिर बड़ा है। वीडियो में दोनों की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है। इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है।
शिल्पा शेट्टी के बेटे विआन ने ऐनिमेटेड वीडियो, सोशल मीडिया पर किया शेयर
मालूम हो कि कुछ समय पहले पूनम ने कैनाकोना, गोवा में अपने पति सैम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पूनम ने सैम के खिलाफ शारीरिक उत्पीड़न, धमकी देने और मारपीट करने के आरोप लगाए थे। हालांकि अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया है। हाल ही में ई-टाइम्स से बातचीत में पूनम ने बताया था कि उनके बीच अब सब ठीक है। पूनम ने कहा, ‘हम अपने बीच के विवादों को खत्म करने की कोशिश करते हैं।’ इसी बीच सैम बोल पड़े, ‘अब हमारे बीच सब ठीक हो गया है।’ इस पर सहमति जताते हुए पूनम ने कहा, ‘हम एक बार फिर साथ में हैं।’
इससे पहले पूनम पांडे ने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘पिछले डेढ़ साल से सैम मेरे साथ मारपीट कर रहा है। मुझे लगा था कि शादी के बाद सब ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मेरी लाइफ बर्बाद हो गई है। वह मुझे रोज मारता था।’ पूनम से पूछा गया कि आपने कब डिसाइड किया कि आप सैम की पुलिस में शिकायत करेंगी।