Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

16 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ डाक टिकट, इस गलती के चलते ऐसे बना खास

Postal Stamp

Postal Stamp

किसी डाक टिकट (Postal Stamp) की क्या ही कीमत होती है? 5 या 10 रुपये? लेकिन हाल में एक डाक टिकट कुल 16.48 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया है। जी हां, सही पढ़ा आपने, एक डाक टिकट इतना ही महंगा बिका है। वो भी इसलिए क्योंकि उसकी छपाई ही गड़बड़ हुई थी।

यह 1918 का एक अमेरिकी डाक टिकट (Postal Stamp) है। इसका उपयोग दुनिया की पहली नियमित रूप से निर्धारित सरकारी एयरमेल सेवा के टिकटों पर किया गया था। इसपर आम तौर पर एक ‘जेनी’ कर्टिस बाइप्लेन को ऊपर की डायरेक्शन में बनाया गया था। लेकिन हुआ यूं कि इसे छापते हुए कुछ कर्मचारियों ने प्लेन की तस्वीर को उल्टा छाप दिया। यानी जो तस्वीर बनी वह थी ‘इनवर्टेड जेनीज’ की।

100 तथाकथित ‘इनवर्टेड जेनीज’ की एक शीट पहले बेची गई थी और कुछ समय बाद किसी ने इसमें गलती पकड़ी तब से वह खास बन गई। न्यूयॉर्क में सीगल नीलामी गैलरी के अध्यक्ष और स्टांप क्षेत्र के विशेषज्ञ स्कॉट ट्रेपेल के अनुसार, यह इतनी खास और महंगी इसलिए है क्योंकि ये ‘स्टांप संग्रह का प्रतीक’ है।

वह कहते हैं कि 1918 में विमान विशेष रूप से आम नहीं थे। बल्कि काफी लोग तो ये भी नहीं जानते थे कि प्लेन कैसे दिखते हैं, और इसलिए स्टांप (Postal Stamp) पर विमान की उल्टी तस्वीर लोगों की नजर से बच गई थी।

सीएम अशोक गहलोत ने डाला वोट, बोले- राजस्थान में कांग्रेस की सरकार दोबारा आ रही है

डाकघर में क्लर्क से जब इसको लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘देखो, मुझे दोष मत दो। मैं नहीं जानता कि एक विमान कैसा दिखता है, इसलिए जब मैंने इसे बेचा तो मैं इसे पहचान नहीं पाया।’ ट्रेपेल का कहना है कि हाल ही में बेचा गया यह, 100 की मूल शीट पर इसे अपनी जगह के लिए ‘पोजीशन 49’ नाम दिया गया है

Exit mobile version