Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आलू के भाव जल्द होंगे 40 के नीचे, जानें क्या है रेट

Price of potato

आलू का भाव

नई दिल्ली| किसान आंदोलन के बीच कई शहरों में सब्जियों के भाव में पिछले 10 दिनों में काफी अंतर आ चुका है। सप्लाई प्रभावित होने से जहां दिल्ली समेत बड़े शहरों में सब्जियों के रेट में इजाफा हुआ है तो छोटे शहरों में आलू, गोभी, टमाटर, साग, मटर आदि के दाम गिर गए हैं।

उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए 4 दिसंबर के आंकड़ों के मुताबिक देश के अधिकतर शहरों में आलू 50 रुपये किलो और प्याज 60 रुपये के आस-पास बिक रहा है। वहीं मायाबंदर में आलू 70, प्याज और टमाटर 80 रुपये पर पहुंच गए हैं।

इस हफ्ते तेजी के बावजूद अभी भी 7000 रुपये सस्ता है सोना

महंगाई के इस दौर के बीच राहत भरी खबर पश्चिम बंगाल से है। यहां बहुत जल्द आलू के रेट आधा हो जाएंगे। बता दें आलू की कीमतें जो पिछले कुछ महीनों से आसमान छू रही थीं और अब 50 रुपये प्रति किलो के करीब है और कुछ ही दिन के भीतर पश्चिम बंगाल में इसके दाम 40 रुपये प्रति किलोग्राम से नीचे आना लगभग तय है। प्रदेश के एक कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पश्चिम बंगाल कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के इस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कोल्ड स्टोरेज गेट पर आलू के विभिन्न किस्मों की थोक दरों में पिछले तीन दिनों में पांच रुपये प्रति किलोग्राम की कमी आई है। आगे इसके लगभग 28 रुपये तक घटने की संभावना है। इससे स्थानीय बाजारों में आलू के खुदरा दाम 40 रुपये किलो से नीचे जाने में मदद मिलेगी।

पंजाब से आलू की आवक शुरू हो गई है, लेकिन इसकी मात्रा बहुत कम है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में फसल महीने के अंत तक तैयार होगी।  पश्चिम बंगाल सरकार ने 27 नवंबर को जारी एक नोटिस में 465 कोल्ड स्टोरेज मालिकों को 30 नवंबर तक अपने बचे स्टॉक का निपटान करने को कहा था नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version