पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक लंबे समय वाली निवेश स्कीम है जो एक निवेशक को रिटायरमेंट के बाद भी अपनी फाइनेंशियल आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम बनाता है. पीपीएफ नियमों के मुताबिक, निवेशक अपने पीपीएफ खाते में 100 रुपए जमा करके किसी भी बैंक या नजदीकी डाकघर में पीपीएफ खाता खोल सकता है. हालांकि किसी को अपने पीपीएफ खाते में न्यूनतम 500 प्रति वर्ष जमा करने की आवश्यकता है.
PPF खाते में 15 साल की लॉक-इन अवधि होती है, जिसमें एक कमाई करने वाला व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में सिंगल डिपॉजिट या अधिकतम 12 किश्तों में 1.5 लाख रुपए तक जमा कर सकता है.
टैक्स और निवेश विशेषज्ञों के अनुसार, पीपीएफ खाता ईईई श्रेणी में आता है, जहां व्यक्ति अपनी सालाना 1.5 लाख रुपए तक की जमा राशि पर आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत इनकम टैक्स छूट का दावा कर सकता है. इसके अलावा पीपीएफ मैच्योरिटी राशि पर भी टैक्स छूट मिलती है. पीपीएफ ब्याज दर 7.1 प्रतिशत तिमाही आधार पर देय है और यदि कोई व्यक्ति निवेश अनुशासन बनाए रखता है, तो वह PPF खाते की मैच्योरिटी के समय करोड़पति के रूप में रिटायर हो सकता है.
PPF खाते से ऐसे पाएं अधिकतम रिटर्न
पीपीएफ खाते की मैच्योरिटी अवधि 15 वर्ष है. निवेशक को पीपीएफ मैच्योरिटी राशि की निकासी के बिना इस जोखिम-मुक्त निवेश विकल्प को जारी रखने में सक्षम बनाता है. अगले 5 वर्षों के लिए अपने पीपीएफ खाते का विस्तार करते समय किसी के पास निवेश के बिना विस्तार या निवेश के बिना विस्तार का विकल्प होता है.
बता दें कि जब आप अपने पीपीएफ खाते को आगे बढ़ा रहे हों तो आपको निवेश विकल्प के साथ विस्तार का चयन करना चाहिए क्योंकि यह आपको पीपीएफ मैच्योरिटी राशि और नए निवेश दोनों पर ब्याज प्राप्त करने में सक्षम करेगा. यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता है, तो वह एक करोड़पति के रूप में रिटायर होने की उम्मीद कर सकता है. कोई व्यक्ति सेवानिवृत्ति के समय अपने पीपीएफ खाते में एक करोड़ से अधिक जमा कर सकता है.
ऐसे करें कैलकुलेट
यदि कोई कमाने वाला व्यक्ति 30 वर्ष की आयु में पीपीएफ खाता खोलता है और तीन बार अपने पीपीएफ खाते को आगे 5-5 साल करके बढ़ाता है, तो उस स्थिति में पीपीएफ खाताधारक 30 वर्ष के लिए पीपीएफ खाते में निवेश कर सकेगा. मान लीजिए कि निवेशक किसी के पीपीएफ खाते में प्रति वर्ष 1.50 लाख रुपए का निवेश करता है, तो निवेश के 30 साल बाद किसी की पीपीएफ मैच्योरिटी राशि 1,54,50,911 रुपए या लगभग 1.54 करोड़ होगी. पूरी अवधि के लिए पीपीएफ ब्याज दर फ्लैट 7.10 प्रतिशत प्रति वर्ष होगी.
गोल्ड लोन है फायदे का सौदा, जानें क्या है ब्याज दरें और प्रोसेस
पीपीएफ कैलकुलेटर के अनुसार, इन 30 वर्षों में निवेशक का निवेश मात्र (1.5 लाख x 30) 45 लाख है. जबकि अर्जित पीपीएफ ब्याज 1,09,50,911 रुपए है.