नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह फैंस से जुड़े रहने के लिए वह अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहते हैं। प्रभास आज पिछले साल आई अपनी फिल्म साहो के एक साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। साहो के एक साल पूरे होने पर प्रभास ने सोशल मीडिया के जरिए खुशी जाहिर की है।
सुशांत सिंह राजपूत केस में पूछताछ के दौरान भड़कीं रिया चक्रवर्ती
प्रभास ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साहो से जुड़ी अपनी एक तस्वीर और वीडियो साझा किया है। तस्वीर में प्रभास मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि वीडियो में फिल्म साहो का ट्रेलर है। वीडियो में साहो फिल्म के सभी खास और एक्शन सीन नजर आ रहे हैं। तस्वीर और वीडियो के पोस्ट के जरिए प्रभास ने फैंस और साहो की टीम की शुक्रिया अदा किया है।
प्रभास ने अपनी तस्वीर के पोस्ट में लिखा, ‘प्यार और सपोर्ट के लिए मेरे सभी फैंस और साहो की टीम का शुक्रिया’। सोशल मीडिया पर प्रभास की तस्वीर और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। वहीं इस फिल्म की अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने भी साहो के एक साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया है।
सुशांत सिंह राजपूत केस में पूछताछ के दौरान भड़कीं रिया चक्रवर्ती
अपने पोस्ट में श्रद्धा कपूर ने प्रभास और सुजीत को टैग भी किया हुआ है। वहीं साहो फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने वाले कलाकार नील नितिन मुकेश ने भी अपनी तस्वीर श्रद्धा कपूर और प्रभास के साथ इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए साहो के एक साल पूरे होने के खुशी जाहिर की है। आपको बता दें कि फिल्म साहो पिछले साल आई बड़े बजट की फिल्मों में से एक थी।