नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की हालत रविवार के बाद और बिगड़ गई है और वह अभी भी बेहोशी की हालत में वेंटीलेटर पर हैं। श्री मुखर्जी को गत 10 अगस्त को सेना के रिसर्च एंड रैफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
वह दिल्ली स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल की तरफ से बताया गया है कि उनके फेफड़ों में संक्रमण की वजह से वह सेप्टिक शॉक में हैं। प्रणब मुखर्जी की इस महीने ब्रेन सर्जरी हुई थी, जिसके बाद से वह कोमा में हैं।
‘मुन्नी बदनाम’ गाने पर मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही ने किया डांस
अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पूर्व राष्ट्रपति की सेहत में कल के मुकाबले गिरावट आई है। कल से उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। उनकी हालत लगातार बिगड़ रही है। बयान में कहा गया है कि मुखर्जी की विशेष टीम द्वारा निगरानी की जा रही है। वे लगातार गहरे कोमा में हैं और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
कंगना रनौत की शादी को लेकर मां ने जताई चिंता, साथ ही बोलीं ये बात
बता दें कि बीते दिनों पूर्व राष्ट्रपति की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में भर्ती के दौरान की गई जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई थी। बाद में उनके फेफड़े में संक्रमण हो गया। अस्पताल की ओर से बताया गया था कि उनके गुर्दे भी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। गौरतलब है कि प्रणब मुखर्जी साल 2012 से 2017 तक देश के 13वें राष्ट्रपति रहे थे।