समाजवादी पार्टी(सपा) की पूर्व विधायक विजमा यादव के भाई रामलोचन यादव के गेस्ट हाउस को गिराने की कार्रवाई सोमवार प्रयागराज विकास प्राधिकरण (प्रविप्रा)ने सुबह शुरू किया है।
आधिकारी सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि पूर्व विधायक विजमा यादव के भाई रामलोचन यादव के गेस्ट हाउस को गिराने की कार्रवाई सोमवार प्रयागराज विकास प्राधिकरण (प्रविप्रा)ने सुबह शुरू किया है। करीब 1000 से 1500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बने गेस्ट हाउस को जमींदोज करने के लिए प्रविप्रा की चार जेसीबी लगाई गई है।
बिजली का मीटर लगाने आए शख्स ने मासूम से की अश्लील हरकत, आरोपी गिरफ्तार
कई थानों की पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में टीम द्वारा यह कार्रवाई नक्शा न पास होने के कारण की गयी है।
उन्होंने बताया कि रामलोचन का गेस्ट हाउस प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के कंहईपुर में है। इस गेस्ट हाउस तोड़ने की कार्रवाई पूरी होने के बाद यहां से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित रामलोचन के मकान को भी ढहाने की तैयारी है।
NEET 2020 का रिजल्ट हो सकता है आज जारी?
उन्होने मकानका आंकलन करीब 500-600 वर्ग मीटर में बने होने की आशंका व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि पूर्व विधायक विजमा यादव के भाई रामलोचन की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार में तूती बोलती थी। रसू्ख का फायदा उठाकर वह विवादित जमीनों पर कब्जा भी करता था। रामलोचन पर हत्या के प्रयास समेत कई मुकदमे भी दर्ज हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने हलाल वध पर रोक लगाने की याचिका को किया खारिज
प्रयागराज में गुजरात के अहमदाबाद जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद, माफिया दिलीप मिश्रा, माफिया राजेश यादव और माफिया बच्चा पासी की अवैध अचल संपत्तियों पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चल चुका है। आज पूर्व विधायक विजमा के भाई रामलोचन का गेस्ट हाउस ढहाया गया है।