प्रयागराज। प्रयागराज में 10 जून को हुई हिंसा (Prayagraj Violence) में आरोपी शाह आलम के घर पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने एक नोटिस चस्पा किया है। हिंसा में शाह आलम का नाम भीड़ को उकसाने में आया है।
शाह आलम ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेता भी हैं। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण किए जाने को लेकर नोटिस चस्पा किया है।
बात दें कि कुछ दिन पहले ही सरकार ने आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने का फरमान जारी किया था। पुलिस की मानें तो समाजवादी पार्टी (सपा), ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेताओं की संपत्ति कुर्क की जाएगी।
गुजरात दंगा: तीस्ता सीतलवाड़ और पूर्व IPS को ATS ने किया गिरफ्तार
AIMIM जिला अध्यक्ष शाह आलम, सपा पार्षद फजल खां, जीशान रहमानी, उमर खालिद और आशीष मित्तल की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी की जा रही है। इन पर हिंसा भड़काने का आरोप है। सभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं और इनके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी है। फरार होने की वजह से पुलिस ने इनकी संपत्ति कुर्क करने का फैसला किया है।