नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैन्स के साथ अपने विचारों को शेयर करती रहती हैं। अनुष्का ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर ‘कवि विलियम ब्लेक’ द्वारा लिखी पंक्ति पर अपना एक पोस्ट शेयर किया। इसमें किसी के बारे में पहले से बनाई गई ‘धारणा’ के बारे में बताया गया है।
अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “अगर समय-समय पर धारणा या परसेप्शन की खिड़की को साफ किया जाता रहे, तो जो दिखाई देगा वह सच होगा।” यह विचार ‘द मैरिज ऑफ हेवन एंड हेल’ के कवि विलियम ब्लेक द्वारा लिखी गई एक पंक्ति पर आधारित है। उन्होंने लिखा था कि मनुष्य को अपनी बनाई गई धारणाओं के दरवाजे को साफ करते रहना चाहिए। जो यह नहीं करता है वह अपनी संकीर्ण सोच से ही पूरी दुनिया को देखता है।
कमल हासन ने फिल्म हे राम से काट दिया था नवाजुद्दीन सिद्दीकी का रोल
बता दें, प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा इन दिनों विराट कोहली के साथ दुबई में हैं। विराट दुबई में आईपीएल खेलने गए हैं। दोनों अपने पहले बच्चे को लेकर काफी खुश हैं। कुछ दिनों पहले जब विराट से पूछा गया कि जनवरी में आपके घर नया मेहमान आने वाले हैं तो आपको कैसा लग रहा है? इस सवाल का जवाब देते हुए विराट ने कहा था कि जब से उन्हें इस बारे में पता चला तब से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने कहा था, ‘यह अविश्वसनीय अहसास है। हम कैसा महसूस कर रहे हैं, इसको शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है।’