नई दिल्ली| करीना कपूर खान इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में करीना को मां बबीता के साथ स्पॉट किया गया। इस दौरान करीना ने कफ्तान टाइप ड्रेस पहना था जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। सेफ्टी का ध्यान रखते हुए करीना ने मास्क भी पहना हुआ है। इससे पहले करीना ने इंस्टाग्राम पर मां के साथ अपनी फोटो शेयर की थी जिसमें एक्ट्रेस की मां उनके सिर पर मालिश करती नजर आईं।
View this post on Instagram
#kareenakapoor snapped with her mom #babitakapoor in Mumbai today #saturday #manavmanglani
बता दें कि करीना ने हाल ही में बताया था कि जब उन्होंने सैफ अली खान को अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया तो उनका कैसा रिएक्शन था। करीना ने कहा था कि उन्हें परिवार से बिल्कुल भी फिल्मी रिएक्शन नहीं मिला। यहां तक की सैफ का रिएक्शन भी नॉर्मल था।