बागपत। चांदीनगर थाना क्षेत्र के पुरनपुर नवादा गांव की गर्भवती महिला को ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पूरनपुर नवादा निवासी जुगलकिशोर ने चांदीनगर थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी चिंकी की शादी दो साल पहले लोनी थाना क्षेत्र के खड़खड़ी गांव मे हुई थी। आरोप है कि तभी से ही ससुराल के लोग दहेज की मांग करते आ रहे हैं। विरोध करने पर ससुराल वाले गाली गलौच व मारपीट करते हैं।
गुरूवार काे ससुराल वालों ने गर्ववती महिला चिंकी के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। सूचना मिलते ही चिंकी के परिवार वाले वहां पहुँचे और उसे अपने साथ लाने लगे। आरोप है कि जैसे ही वह गाँव के भगोट-पूरनपुर नवादा मार्ग पर पहुँचे तो बाइक सवार 5-6 लोगो ने उन्हें रोक लिया। उनके साथ भी जमकर मारपीट की।
जिसमें महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। पीड़ित पिता ने थाने में लड़की के ससुराल पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।