उत्तर प्रदेश में इटावा के भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के महिला अस्पताल में आज एक गर्भवती महिला की प्रसव दरम्यान मौत हो गई।
परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है लेकिन अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक इससे साफ इनकार करते हैं।
गर्भवती महिला की मौत के बाद परिजनों के गुस्से को देखते पुलिस भी अस्पताल में जांच के लिए पहुंच गई। अस्पताल प्रशासन ने महिला की मौत के बाद आनन फानन में उसका मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया।
रायबरेली की होनहार बिटिया बनी एक दिन की विधायक, लिए कई बड़े फैसले
जिस महिला की मौत हुई है वह इटावा के महानेपुर गॉव की रहने वाली 35 साल की मीना है । गरीबी में जिंदगी बसर करने वाले नट जाति से ताल्लुक रखने वाले मीना के पति रामशरण का कहना है कि उसकी पत्नी की मौत अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से हुई है।
महिला के परिवारीजन पोस्टमार्टम कराने चाहते थे। इसलिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।