Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए तैयारी शुरू

national education policy

राष्ट्रीय शिक्षा नीति

ग्रेटर नोएडा| राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा शिक्षण सामग्री को लेकर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बिंदु निर्धारण कर प्रत्येक विद्यालय से कम से कम 5 शिक्षकों को इसमें प्रतिभाग करना आवश्यक होगा। इस संबंध में मंत्रालय ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक नीरज कुमार पांडे ने बताया कि नई शिक्षा नीति पर सराहनीय सामग्री तैयार करने के लिए शिक्षकों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित होनी है। इसके लिए विभिन्न बिंदुओं पर थीम भी निर्धारित की गई है। प्रत्येक विद्यालय से पांच-पांच शिक्षकों को इस प्रतियोगिता में सहभागिता करना अनिवार्य है। इस संबंध में सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय : 05 अक्टूबर तक बीएड कॉलेजों की सूची हो जाएगी अपलोड

उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति पर आयोजित होने वाली ऑनलाइन प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित होगी। विद्यालय स्तर पर इसका पहला चरण होगा। दूसरे चरण में ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिता होगी और तीसरे चरण में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

इस प्रतियोगिता में भेजे जाने वाली शिक्षण सामग्री के मानक भी तय किए गए हैं। जिसमें 2 मिनट की लघु फिल्म, पोस्टर का साइज 12 बाई 8 का होगा। पावरप्वाइंट स्लाइड होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य को निर्देश दिया है कि संप्रेक्षण सामग्री के मानकों को ध्यान में रखा जाए।

Exit mobile version