लखनऊ| लखनऊ के केजीएमयू में अब नर्सिंग शिक्षकों को असिस्टेंट प्रोफेसर के समान पद देने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। बीते गुरुवार को हुई कार्यपरिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को रखा भी गया है। परिषद ने नर्सिंग काउंसिल की गाइडलाइन और पीजीआई के मानकों के आधार पर इस मामले में कार्रवाई करने को कहा है।
केजीएमयू के इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग का कोर्स चल रहा है। मौजूदा समय में एक प्रिंसिपल व डीन का पद है। बाकी शिक्षकों के लिए ट्यूटर का पद निर्धारित है। प्रिंसिपल की नियुक्ति स्थाई की जाती है।
गोवंश की हत्या के मामले में हरियाणा के पूर्व मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वहीं विवि के ही किसी विभाग के अध्यक्ष को डीन की जिम्मेदारी दी जाती है। अधिकारियों ने मांग की थी कि अन्य पाठ्यक्रमों की तरह नर्सिंग के शिक्षकों को भी असिस्टेंट प्रोफेसर का पद दिया जाए। इससे इनके प्रमोशन के रास्ते भी खुल सकेंगे। अभी एक ही पद पर सभी शिक्षक कार्य कर रहे हैं। इससे उन्हें प्रमोशन नहीं मिल पा रहा है।