Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राष्ट्रपति ने स्वीकार किया पशुपति कुमार पारस का इस्तीफा, मंत्री किरेन रिजिजू को सौंपा प्रभार

Pashupati Kumar Paras

Pashupati Kumar Paras

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद से पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) का इस्तीफा बुधवार को तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। इसके बाद राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि कैबिनेट मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) को उनके मौजूदा पोर्टफोलियो के साथ ही खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का प्रभार सौंपा जाए।

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को मंगलवार को पशुपति ने चिट्ठी लिखकर अपने इस्तीफे की जानकारी दी थी। प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी में पशुपति पारस (Pashupati Kumar Paras) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), आपको अवगत कराना है कि कुछ अपरिहार्य कारणों से मैं मंत्रिपरिषद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं।

मोदी कैबिनेट से पशुपति पारस ने दिया इस्तीफा, सीट न मिलने से थे नाखुश

इस दौरान मंत्री परिषद सदस्य के नाते मुझ पर अपना विश्वास जताने के लिए आपका धन्यवाद। बता दें, उनका इस्तीफा ऐसे समय पर सामने आया है, जब भाजपा की लोकसभा उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी होने वाली है।

Exit mobile version