नई दिल्ली। आयोध्या के राम मंदिर निर्माण के लिए आज से निधि समर्पण अभियान की शुरुआत हो गई है। इस अभियान की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राम मंदिर निर्माण के लिए 5 लाख 1 सौ रुपये की धनराशि समर्पित की है। राष्ट्रपति के चंदा देने के बाद ही शुरू हुए इस अभियान में बाकी लोगों के चंदा देने की होड़ लग गई है।
बसपा सुप्रीमो मायावती का ऐलान- यूपी और उत्तराखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी पार्टी
राष्ट्रपति कोविंद के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी एक लाख रुपये की धनराशि समर्पित की है। साथ ही अहमदाबाद के हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोढाकिया ने 11 करोड़ रुपये की धनराशि समर्पित किया है। विश्व हिंदू परिषद् ने वाराणसी में राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए अभियान शुरू हो गया है। काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन के बाद अभियान शुरू हुआ। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी एवं काशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक ने बाबा विश्वनाथ को चढ़ाया समर्पण चढ़ाया।