लखनऊ. कानपुर के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अब अयोध्या और गोरखपुर के दौरे पर होंगे। इस बार उनकी यात्रा में नाथ संप्रदाय के सबसे बड़े केंद्र गोरखपुर और रामनगरी अयोध्या भी शामिल है।
यात्रियों से भरी रोडवेज बस खाई में गिरी, 3 की दर्दनाक मौत, CM योगी ने जताया दुख
राष्ट्रपति भवन से अभी अधिकारिक प्रोटोकॉल नहीं आया है। सूचना मिली है कि 27 से 29 अगस्त के बीच राष्ट्रपति यूपी आएंगे। वे प्रेजिडेंशियल एक्सप्रेस ट्रेन से आएंगे। उनके संभावित यूपी दौरे को योगी सरकार से लेकर रेलवे प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।
जासूसी कांड पर CM योगी बोले- जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी
संभावित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपति विशेष विमान से 27 अगस्त को लखनऊ आएंगे। यहां से 28 अगस्त को गोरखपुर जाएंगे। गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। देर शाम वे लखनऊ लौट आएंगे। अगले दिन अयोध्या में 29 अगस्त को रामलला के दर्शन का कार्यक्रम बनाया गया है।