Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी और खड़गे ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

Mahatma Gandhi Jayanti

President Murmu and PM Modi paid tribute to Bapu

नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती (Mahatma Gandhi Jayanti) पर आज (2 अक्टूबर) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने राजघाट पहुंचकर बापू ( Mahatma Gandhi) को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना समेत तमाम नेता भी बापू की श्रद्धांजलि अर्पित करने राजघाट पहुंचे।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu)  ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘“गांधीजी ( Mahatma Gandhi) के अनुसार, जो दर्शन जीवन के लिए उपयोगी नहीं, वह ‘धूल की तरह निष्प्राण’ है। उनकी कथनी, करनी और विचार में पूर्ण एकता थी। यही कारण है, उनकी बातें हम सब के लिए आज भी प्रासंगिक बनी हुई हैं।” — गांधी जयंती पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का लेख।’

पीएम मोदी (PM Modi)  ने लिखा, ‘गांधी जयंती के विशेष अवसर पर मैं महात्मा गांधी को नमन करता हूं। उनकी कालजयी शिक्षाएँ हमारा पथ आलोकित करती रहती हैं। महात्मा गांधी ( Mahatma Gandhi) का प्रभाव वैश्विक है, जो संपूर्ण मानव जाति को एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। हम सदैव उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करते रहें।’ उनके विचार प्रत्येक युवा को उस परिवर्तन का वाहक बनने में सक्षम बनाएं जिसका उन्होंने सपना देखा था, जिससे सर्वत्र एकता और सद्भाव को बढ़ावा मिले।’

देवरिया में खूनी खेल, जमीनी विवाद में 6 लोगों को उतारा मौत के घाट

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा, ‘महात्मा गांधी जी ( Mahatma Gandhi) सिर्फ एक व्यक्ति नहीं हैं, वह एक विचार, एक विचारधारा और हमारे महान राष्ट्र के नैतिक प्रतीक हैं। सत्य, अहिंसा, स्वतंत्रता, समानता और सह-अस्तित्व के उनके आदर्श शाश्वत मूल्य हैं। हम बापू की जयंती पर उनके आदर्शों के प्रति श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं।’

Exit mobile version