Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राष्ट्रपति कोविंद पहुंचे वाराणसी, एयरपोर्ट पर राज्यपाल ने की अगवानी

President Ram Nath Kovind

President Ram Nath Kovind

वाराणसी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram nath Kovind) रविवार को अपने एक दिन के दौरे पर वाराणसी (Varanasi) पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रपति और उनकी पत्नी सविता कोविंद की अगवानी की।

इस दौरान प्रदेश के मंत्री अनिल राजभर एवं रविंद्र जायसवाल, सांसद बीपी सरोज, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

स्वागत के बाद राष्ट्रपति कोविंद (President Ram Nath Kovind) एयरपोर्ट से ही हेलीकाप्टर से बरेका हेलीपैड के लिए रवाना हो गये। शहर में लगभग छह घंटे के प्रवास में राष्ट्रपति (President Ram Nath Kovind) अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर विश्वनाथ धाम के भव्य परिसर का अवलोकन करेंगे।

राष्ट्रपति के दौरे की बीच गंगा सतलज एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

इसके बाद शाम छह बजे सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। एयरपोर्ट से शाम सात बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

Exit mobile version