राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द दिल्ली के सफदरगंज स्टेशन से दि रॉयल प्रेसिडेंशियल ट्रेन से कानपुर पहुंचे। राष्ट्रपति तीन दिवसीय प्रवास के लिए कानपुर आए हैं। शाम को उनकी ट्रेन कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची।
इस यात्रा में राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी सविता कोविन्द भी मौजूद हैं। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया।
माननीय राष्ट्रपति आदरणीय श्री राम नाथ कोविन्द जी का उत्तर प्रदेश आगमन पर सभी प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन… pic.twitter.com/gnSxUZtWOr
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 25, 2021
स्मार्ट सिटी परियोजना को लागू करने में यूपी अव्वल, CM योगी ने दी बधाई
लंबे अंतराल के प्रेसिडेंशियल ट्रेन के चलने पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने कहा कि ये हमारे लिए गौरव की बात है कि राष्ट्रपति 15 साल के अंतराल के बाद ट्रेन से सफर किया। उनकी यात्रा दिल्ली से कानपुर होते हुए लखनऊ की थी। दो दिन के कानपुर प्रवास के बाद ट्रेन लखनऊ जाएगी।