Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुड्डुचेरी में सातवीं बार लागू हुआ राष्ट्रपति शासन, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

President rule

President rule

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को अधिसूचित किया कि पुड्डुचेरी में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के हस्ताक्षर युक्त इस अधिसूचना में कहा गया है, “ मैं इस बात से संतुष्ट हूं कि पुड्डुचेरी में

इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो गई है कि वहां केन्द्र सरकार संघ शासित अधिनियम, 1963 (1963 का 20वां प्रावधान) के तहत प्रशासन को संचालित नहीं किया जा सकता है।”

उत्तर प्रदेश और आस्ट्रेलिया के मध्य बहुत पुराने संबंध है : सिद्धार्थ नाथ

इसमें यह भी कहा गया है कि संघ शासित प्रदेश की विधानसभा को भी निलंबित कर दिया गया है।

गौरतलब है कि सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने में नाकाम रहने के बाद मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने इस्तीफा दे दिया था।

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को इस विषय पर उप राज्यपाल टी सुंदरराजन की ओर से भेजी गई रिपोर्ट पर पुड्डुचेरी में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की थी।

Exit mobile version