Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हरी सब्जियों के आलू, प्याज और टमाटर की कीमतों के तेवर और हुए तीखे

Potatoes, Onions and Tomatoes

आलू, प्याज और टमाटर

नई दिल्ली| हरी सब्जियों की कीमतों में वैसे ही आग लगी है, रही सही कसर आलू, प्याज और टमाटर पूरी कर रहे हैं। महंगाई की पिच पर आलू अभी हॉफ सेंचुरी लगाकर खेल रहा है। देश के कई शहरों में सदाबहार आलू अब 50 रुपये प्रति किलो के पार जाने को बेकरार है, वहीं प्याज भी अब कई जगहों पचासा पूरी कर चुका है। यानी 50 रुपये किलो पहुंचकर प्याज अब आंसू निकालने लगा है। वहीं टमाटर के तेवर और तीखे हुए हैं।

यूपीएससी ने इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड किए जारी

शतक लगाने के बाद भी टमाटर की ताबड़तोड़ बैटिंग जारी है और तुरा में 120 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है।  उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को देश में टमाटर की औसत खुदरा कीमत 50 रुपये थी, जबकि अधिकतम 120 और न्यूनतम 20 रुपये प्रति किलो।

जहां तक आलू की बात करें तो देश में यह 25 से 60 रुपये किलो बिक रहा है, जबकि इसका औसत मूल्य 40 रुपये है। कई सरकारों की बलि लेने वाला प्याज अब ज्यादा उछलने लगा है। मंत्रालय के मुताबिक प्याज 18 से 60 रुपये किलो बिक रहा है।

शापूरजी पलोनजी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों पर लगा अपर सर्किट

सरकार प्याज के रेट न बढ़ने पाए इसके लिए फौरी उपाय करते हुए सरकार ने प्याज की सभी किस्मों के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। केंद्र सरकार के प्याज निर्यात पर पूरी तरह रोक लगाने को लेकर महाराष्ट्र में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। बावजूद इसके दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। जहां तक टमाटर की कीमतों में उछाल की बात है तो देश के दक्षिणी और पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश से टमाटर की आपूर्ति प्रभावित हुई है।

Exit mobile version