राजस्थान के करौली में एक साधू को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। पुजारी को जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी उसके बाद अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस घटना के सामने आने बाद लोगों में काफी आक्रोश है, लोगों का कहना है कि राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप है। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों में मंदिर की जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था।
मुरादाबाद में दो बीवियों ने किया शौहर का बंटवारा, पति को कराना होगा ये काम
गांव के पुजारी बाबू लाल वैष्णव अपनी जमीन के पास स्थित एक प्लॉट पर अपना घर बनाना चाहते थे। मीणा समुदाय के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया और जमीन को अपना बताया। विवाद होने पर यह मामला गांव के बुजुर्गों के पास पहुंचा, उन्होंने पुजारी के पक्ष में फैसला दिया।
Rajasthan: A temple priest succumbed to his injuries last night after he was allegedly burnt alive by few people during a scuffle over temple land encroachment at Bukna village in Sapotra, Karauli district. Police have arrested the main accused Kailash Meena (Pics from 8.10.2020) pic.twitter.com/9d3q8ZIzqp
— ANI (@ANI) October 9, 2020
इसके बाद पुजारी ने जमीन पर बाजरा की गांठें लगा दी ताकि पjता चल सके कि जमीन पर उसका मालिकाना हक है। हालांकि, आरोपियों ने उस जगह पर अपनी झोपड़ी बनाना शुरू कर दी। जिसकी वजह से दोनों पक्षों में विवाद हो गया है।
पुलिस में दर्ज कराए बयान में पुजारी ने कहा कि छह लोगों ने बाजरे की गांठों पर पेट्रोल डालकर बुधवार को आग लगा दी। उन्होंने दावा किया उन लोगों ने उस पर भी पेट्रोल डाला और जलाने की कोशिश की। जलने की वजह से, पीड़ित पुजारी को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार शाम को उसने दम तोड़ दिया।
33 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 88 लोग झुलसे, देखें Video
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हरजी लाल यादव ने बताया, “फिलहाल शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। हमने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मुख्य आरोपी कैलाश मीणा को हिरासत में ले लिया है।” पुलिस को दिए बयान में पुजारी ने छह लोगों कैलाश, शंकर, नमो मीणा और तीन अन्य लोगों का नाम लिया है।
इस पूरे मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा ‘करौली जिले के सपोटरा में मंदिर के पुजारी को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार देने के मामले की जितनी निंदा की जाए, जितना दुःख जताया जाए, कम है।’
यात्रीगण कृपया ध्यान दें…. इन स्टेशनों पर अब नहीं रुकेंगी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट
सपोटरा, करौली में बाबूलाल वैष्णव जी की हत्या अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है,सभ्य समाज में ऐसे कृत्य का कोई स्थान नहीं है।प्रदेश सरकार इस दुखद समय में शोकाकुल परिजनों के साथ है।
घटना के प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं कार्रवाई जारी है।दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 9, 2020
आपको बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया है और घटना पर दुख जताते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने का एलान किया है।