नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मामलों की जानकारी दी। उन्होंने वर्ष 2021 के लिए शुभकामनाएं दीं, जो भारत के लोगों के लिए एक उज्जवल भविष्य लाएगा। यह जानकारी राष्ट्रपति सचिवालय ने दी। इस बीच देश में कोरेाना के बढ़ते मामलों के बीच नए स्ट्रेन को लेकर बचाव की तैयारियां की जा रही है। वहीं भारत में जल्द ही वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
उर्वशी रौतेला दुबई में एक शो में 15 मिनट के लिए शामिल होने के लिए लेंगी 4 करोड़
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीन के साथ तनाव पूर्ण संबंधों के बीच बातचीत का क्रम जारी है। भारत ने सुरक्षा तैयारियों को तेज किया है। दुनिया में कई देशों के साथ संबंध और बेहतर हुए हैं। गौरतलब है कि केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच आज सातवें दौर की बातची हो रही है। वहीं दिल्ली की सीमाओं पर काफी संख्या में पंजाब और हरियाणा के किसान संगठन हाल में संसद में पास किए गए कृषि कानूनों को रद करने की मांग की है।