लखनऊ। यूपी के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश चन्द्र द्विवेदी ने मंगलवार को कहा कि विद्यालय के प्रधानाध्यापकों द्वारा विद्यालय को प्ररेक विद्यालय बनाने के लिये किये गये अनुकरणीय नवाचारों के लिए प्रधानाध्यापक को चयनित किया जायेगा।
विद्यालय विकास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के आधार पर चयनित प्रधानाध्यापकों को देश के चुनिन्दा प्रतिष्ठित संस्थानों में एक्सपेाजर विजिट के लिए ले जाया जायेगा। श्री द्विवेदी ने कहा कि प्रेरक विद्यालय बनाने के लिए जिन प्रधानाध्यापकों द्वारा बेहतर कार्य किया गया है उनका चिन्हीकरण कराया जायगा। उन्हें चुनिन्दा संस्थानों में एक्सपोजर विजिट कराया जायेगा।
यूपी में कोरोना में कमी,पर सतर्कता बरतने जरूरी : नवनीत सहगल
उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापक द्वारा अपने विद्यालय को प्रेरक विद्यालय बनाने के लिए बेहतर ढंग से कार्य किया जाना चाहिए। विद्यालय विकास योजना का प्रभावी क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण किया जाये, इसका विशेष ध्यान रखा जाये।